रायपुर. व्यापारी एकता पैनल की पंच कमेटी 22 नवंबर को चेंबर के अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी. इसके लिए वरिष्ठ व्यापारी नेता रमेश मोदी को अधिकृत किया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूर्व महामंत्री जितेंद्र बरलोटा का नाम करीब-करीब तय हो चुका है. लेकिन दूसरे दावेदार अमर परवानी और योगेश अग्रवाल भी ज़ोर लगा रहे हैं. अगर कुछ बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो बरलोटा ही एकता पैनल के उम्मीदवार होंगे.
शुक्रवार को इन तीन नामों में से एक को फाइनल करने के मसले पर पंच कमेटी की बैठक हुई. जिसमें कमेटी के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, रमेश मोदी, भारामल, सुशील अग्रवाल, तिलोकचंद बरड़िया, हरचरण सिंह साहनी मौजूद थे. इस बैठक में सभी सदस्यों ने तीनों नामों पर चर्चा की और नाम घोषित करने के लिए रमेश मोदी को अधिकृत कर दिया गया.
बताया जाता है कि सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद पंच कमेटी ने पाया कि बरलोटा सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं. हालांकि, बाकी दोनों उम्मीदवारों का विकल्प भी खुला रखा गया है. इस पर अंतिम फैसला रमेश मोदी ही करेंगे. सूत्रों की माने तो बरलोटा के नाम से चेंबर के कुछ सदस्यों ने इस्तीफे की धमकी दी है. इन सदस्यों को इस दौरान मनाने की कोशिश की जा रही है ताकि एकता पैनल में कोई विवाद नज़र ना आए.
गौरतलब है कि लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले ही बता दिया था कि जातिय समीकरण में जिंतेंद्र बरलोटा का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है.