सत्यपाल राजपूत, रायपुर। लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिला का प्रभारी सचिव बनाया गया है. शुक्ला को टीसी महावर के स्थान पर जिम्मेदारी मिली है. नियुक्ति का यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है. नये जिले का सचिव बनाए जाने पर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि पेंड्रा-गौरेला-मरवाही नवगठित जिला है. यहां काम करने के बहुत अवसर है. मेरा उद्देश्य लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना है.

 

जिले में योजनाओं का अच्छे से क्रियान्वयन के साथ-साथ विकास कार्यों पर फोकस किया जाएगा. जिस विश्वास के साथ मुझे जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा. जिले में प्रतिमाह कम से कम एक बार भ्रमण कर समीक्षा करूंगा और इसके बाद मुख्य सचिव को रिपोर्ट करना है.


बता दें कि जितेंद्र शुक्ला पेंड्रा में एसडीएम रह चुके हैं. उनको इस जिले की भौगोलिक और सामाजिक स्थिति के बरे में पूरी जानकारी है. वे अब प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ मिलकर जिले में आधारभूत संरचना तैयार करेंगे.