स्पोर्ट्स डेस्क. विदर्भ के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का भारतीय टी20 टीम में चयन को लेकर मुंबई इंडियन्स स्काउट और विकेटकीपिंग सलाहकार किरण मोरे ने खुशी जाहिर की. मोरे शनिवार को यहां एमआई जूनियर इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमने जितेश को युवा खिलाड़ी के रूप में चुना और उसके खेल पर मेहनत की. वह रिलायंस फाउंडेशन टीम के लिए डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में भी खेल चुका है.
यह अच्छी बात है कि जितेश को आज एक प्लेटफॉर्म मिला है. वह मेरे बच्चे जैसा है और मैं उसके संपर्क में हूं. अच्छा लगता है जब कोई लड़का छोटे शहर से आगे आकर देश का प्रतिनिधित्व करता है. उन्होंने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) की भी सराहना की, जो जितेश और उनके जैसे कई खिलाड़ियों को जरूरी सुविधा मुहैया करा रहा है.
मोरे ने कहा कि नीता अंबानी के प्रयासों से रिलायंस फाउंडेशन के तहत एमआई जूनियर इंटर स्कूल टूर्नामेंट को आयोजित करना और हजारों बच्चों को प्लेटफॉर्म मुहैया करना बड़ी बात है. इसमें 2,500 बच्चें और 200 टीम ने हिस्सा लिया. इस तरह के माहौल से भविष्य में अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे. एमआई के इस पहल से आने वाले 5 वर्षों में जितेश की तरह 10 और खिलाड़ी निकलेंगे.
यह एक प्रक्रिया है और खिलाड़ी आगे चलकर बोलेंगे कि हमने एमआई जूनियर टूर्नामेंट खेला है. उन्होंने वीसीए की सराहना करते हुए कहा कि वीसीए टीम में जीत का माहौल बना हुआ है और खिलाड़ी सही जगह पर हैं. हमने लड़कियों के टूर्नामेंट में शुरू किया है और बीसीसीआई भी शुरुआत करेगी.
पूर्व भारतीय विकेटकीपर मोरे ने कहा कि एमआई ने क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है. उन्होंने कहा कि हम टैलेंट खोजकर लाते हैं और उन्हें तरास कर हीरा बनाते है. एमआई ने भारतीय टीम को जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, जितेश जैसे खिलाड़ी दिए हैं. वहीं तिलक वर्मा और कुमार कार्तिकेय जैसे युवा खिलाड़ी भी एमआई के साथ अपने टैलेंट को निखार रहे हैं.
एमआई क्रिकेट की नर्सरी है और हमने काफी ऐसे क्रिकेटर तैयार किए जो आगे चलकर देश के लिए खेले. हम क्रिकेटर को लेकर पूरे वर्ष काम करते हैं. छोटे जगहों पर जाकर नए खिलाड़ियों की तलाश करते हैं और प्रतिभावान बच्चे को अच्छी सुविधा देकर एमआई तथा देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार करते हैं. हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह भारत के लिए खेले.