शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का क्लीन स्वीप हो हुआ नजर आ रहा है। एमपी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी का दबदबा है। इसी बीच PCC चीफ जीतू पटवारी ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत की। जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही को जनता ने स्वीकार नहीं किया। राहुल गांधी के विचारों को जनता ने स्वीकार किया है।

जो रुझान आ रहे है नरेंद्र मोदी की ये नैतिक हार है। नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए। हमारे नेता राहुल गांधी को कहते थे की वो भाग रहे हैं। राहुल गांधी दोनों सीट पर दो लाख के अंतर के ऊपर से जीत रहे हैं। अमेठी में भी कांग्रेस जीत रही है।

कांग्रेस के गढ़ में BJP ने लगाई सेंध: CM मोहन बोले- ‘छिंदवाड़ा हमारा मिशन था…’

मध्यप्रदेश के परिणामों पर जीतू पटवारी का बयान

मध्यप्रदेश के परिणामों पर जीतू पटवारी ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश में हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। ये जरूर है वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन सीट हम जीत नहीं पाए। 10 सीट पर हम 50 हजार के कम के अंतर से हार रहे हैं। मध्यप्रदेश में जो परिणाम आए उसको लेकर हम आत्ममंथन और चिंतन करेंगे।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H