शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। जहां बीजेपी जनता के बीच अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं कांग्रेस भी पूरे प्रदेश जन आक्रोश यात्रा निकालकर आम जनता के बीच पहुंच रही है। वहीं आज रविवार को यह यात्रा राजगढ़ जिले में दाखिल हुई। जहां पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। 

जीतू पटवारी ने छापीहेड़ा में जनसभा को संबोधित किया। पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज का एक इंजन खराब हो गया, इसलिए मोदी का दूसरा इंजन आया है। जीतू पटवारी यहीं नहीं रुके, उन्होंने भाजपा पर जुबानी प्रहार करते हुए यह तक कह दिया कि आदिवासियों पर पेशाब करते है और आशीर्वाद लेने निकलते है। 

19 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा मध्यप्रदेश की पूरी 230 विधानसभा में निकाली जाएगी। जिसमे पार्टी के तमाम दिग्गज नेता शिरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में यात्रा आज राजगढ़ पहुंची जहां पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। जीतू पटवारी ने कहा, भाजपा डबल इंजन सरकार की बात करती है। शिवराज का एक इंजन खराब हो गया इसलिए मोदी का दूसरा इंजन आया है। इन्हें आशीर्वाद चाहिए। एक करोड़ बच्चे बेरोजगार हैं। इन्होंने 251 घोटाले किए। 

पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में सुनामी चल रही है इसलिए भाजपा को बड़े-बड़े दिग्गजों को मैदान में उतरना पड़ रहा है। कई सांसदों को विधानसभा का टिकट इसलिए दिया गया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सुनामी चल रही है। ये हवा का रुख बदलने वाला है। सुनामी आने वाली है। भाजपा जाने वाली है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus