शब्बीर अहमद, भोपाल। नए साल के पहले दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के निकट कोड़िया देवका गांव पहुंचकर ‘गांव चलो-बूथ चलो’ अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खुद गांव कमेटी का गठन किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया।
READ MORE: इंदौर भागीरथपुरा पानी कांड: कैलाश विजयवर्गीय बोले- टेंडर पूरे-इलाज प्राथमिकता और जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, कांग्रेस ने भोपाल-इंदौर में किया प्रदर्शन
अभियान के तहत पूरे प्रदेश में हर गांव और पंचायत स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में पार्टी की पकड़ को मजबूत करना और आगामी चुनौतियों के लिए संगठन को तैयार करना है। जीतू पटवारी ने कहा कि यह अभियान 1 जनवरी से शुरू होकर आने वाले महीनों में पूरे प्रदेश में फैलेगा, ताकि हर बूथ और हर गांव तक कांग्रेस की पहुंच सुनिश्चित हो सके।
READ MORE: मध्य प्रदेश में प्रशासनिक सीमाएं फ्रीज: जनगणना पूरी होने तक नहीं बनेंगे नए जिले-तहसीलें, 31 दिसंबर थी संशोधन की आखिरी तारीख
पटवारी ने कोड़िया गांव में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। इसके बाद वे दूसरे गांवों में भी जाएंगे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस अभियान से पार्टी ग्रामीण क्षेत्रों में नई ऊर्जा के साथ उभरेगी। प्रदेश कांग्रेस की हालिया बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, संगठन का पुनर्गठन वार्ड, पंचायत और मंडल स्तर तक किया जाएगा। यह कदम पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


