हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। भागीरथपुरा में दूषित पानी से हो रही मौतों और लगातार सामने आ रही गंभीर शिकायतों के बीच यह भेंट सामान्य शिष्टाचार से कहीं ज्यादा अहम मानी जा रही है। पटवारी ने कहा कि इंदौर समेत पूरे प्रदेश में शुद्ध पेयजल की स्थिति चिंताजनक है। इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय जमीन पर समाधान निकालना जरूरी है, लेकिन सत्ताधारी दल एक-दूसरे पर आरोप लगाने में ही व्यस्त है।
एमपी के बड़े हिस्से में पानी पीने योग्य नहीं
इस मुलाकात के दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष चिंटू चौकसे और अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे। बातचीत के बाद मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने कहा कि एनजीटी की रिपोर्ट सरकार के लिए चेतावनी है। रिपोर्ट में साफ उल्लेख है कि मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि भागीरथपुरा में हुई मौतें बेहद गंभीर मामला हैं और इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। यह किसी पार्टी का नहीं, आम लोगों की जान से जुड़ा सवाल है।
ये भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी कांड: शासन ने माना 24 मौतों में से 15 गंदे पानी से, MGM कॉलेज के Death Analysis रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, 5 माह का बच्चा भी बना शिकार
प्रदेशभर में सामाजिक ऑडिट कराएगी कांग्रेस, इंदौर आएंगे राहुल गांधी
जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस की प्राथमिकता हर नागरिक तक साफ पानी पहुंचाना है। उन्होंने सरकार से मांग की कि दूषित पानी की समस्या पर तत्काल ठोस कार्रवाई हो। साथ ही बताया कि कांग्रेस प्रदेशभर में पानी को लेकर सामाजिक ऑडिट कराने जा रही है। पटवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी इंदौर आकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और हालात का जायजा लेंगे। अनुमति न मिलने को लेकर उन्होंने प्रशासन पर सवाल खड़े किए।
ये भी पढ़ें: मां नर्मदा का जल नहीं कर सकते आचमन: प्रसिद्ध सेठानी घाट के पास ही मिल रहा गंदे नाले का पानी, राज्यसभा सांसद ने कहा- शर्म की बात है
सुमित्रा महाजन ने मानी खराब पानी की समस्या
वहीं इस मौके पर सुमित्रा महाजन ने कहा कि जीतू पटवारी उनसे पहले भी मिलते रहे हैं और जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर रहते हैं। उन्होंने माना कि शहर के कई इलाकों में खराब पानी की समस्या है, जिसका समाधान मिलकर करना होगा। महाजन ने सुझाव दिया कि आईआईटी, आईआईएम जैसी संस्थाओं के विशेषज्ञों की मदद लेकर तकनीकी सुझाव तैयार किए जाएं और सरकार तक पहुंचाया जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का मजबूत भूमिका निभाना जरूरी है और इस तरह के मुद्दों को उठाना उसका अधिकार है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


