रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी दतिया जिले पहुंचे। चार घंटे देरी से पहुंचने पर उन्होंने आनन फानन में सब कार्यक्रम निपटा दिए। पीसीसी चीफ ने मां बगलामुखी देवी के दर्शन भी किए। वहीं महिलाओं के शराबी होने के आरोप पर उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी हैं।
बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दतिया प्रवास पर पहुंचे। लेकिन तय कार्यक्रम के मुताबिक वे चार घंटे देरी से पहुंचे। फिर क्या जीतू पटवारी ने आनन फानन में सभी कार्यक्रम निपटाएं। उन्होंने सिविल लाइन क्षेत्र में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगलामुखी मंदिर के दर्शन किए। जीतू पटवारी किला चौक में आयोजित कांग्रेस की आमसभा में भी शामिल हुए l
ये भी पढ़ें: बारिश की फुहार के बीच कचौरी का स्वाद… उज्जैन में CM डॉ मोहन ने ढाबे पर रुकवाया काफिला, अनोखे अंदाज का VIDEO वायरल, वोकल फॉर लोकल को लेकर कही ये बात
वहीं कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत की। महिलाओं के शराबी होने के आरोप पर कहा कि भाजपा मेरे खिलाफ झूठे आरोप प्रत्यारोप लगा रही है। मैंने माता बहनों के खिलाफ कहीं कोई ऐसी बात नहीं की l मैं माता बहनों के हित की लड़ाई लडता रहूंगा l वहीं उन्होंने कहा कि मोहन सरकार ने 8 अगस्त को ओबीसी कानून को खत्म करने के लिए शपथ पत्र दिया था। जब मैंने कल इस मुद्दे को उठाया तो आज सरकार ने माफी मांगते हुए आवेदन वापस ले लिया है l
ये भी पढ़ें: अजब एमपी की गजब पंचायत: आंगनबाड़ी में नियुक्ति से लेकर स्थानीय निवासी तक में झोल, एसडीएम-तहसीलदार सभी को जानकारी लेकिन आंखें मूंदकर बैठे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें