अजय नीमा, उज्जैन. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आज, मंगलवार को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे. जहां जीतू पटवारी ने बाबा महाकाल के दर्शन और विशेष पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

बदले जाएंगे बीजेपी प्रदेश प्रभारी! मुरलीधर राव की होगी विदाई, 22 और 23 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक

जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे सामने बीजेपी का घोषणा पत्र है. जिसमें मोदी की गारंटियां हैं. जिस पर हमें बात करना है. हमें सरकार से आशा कि उसे पूर्ण करे. मैं मानता हूं कि लोकतंत्र की दो पटरी है. जो समान धुरी पर रहती है. सत्ता में भी रहकर और विपक्ष में भी रहकर जनता की सेवा होती है.

क्या शिवराज सिंह को मिलने जा रही नई जिम्मेदारी ? जेपी नड्डा से पूर्व मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज भइया बहनों से 3 हजार रूपए के वादे करके मुख्यमंत्री नहीं रहे लेकिन आपका जीतू है. उन्होंने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, हल चलाना जानता हूं और हल निकलना भी जानता हूं. पटवारी ने ये भी कहा कि जैसे ही पहली मंत्रिमंडल की बैठक हो, उम्मीद है मुख्यमंत्री और सरकार सारे वादे पूरे करेगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus