शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश  में कांग्रेस नेताओं पर हो रही एफआईआर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी आमने-सामने आ गए हैं. जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बदलापुर की सियासत में राजा नहीं महाराजा बन गई है.

इसे भी पढ़ेः MP की सियासत में फिर मुलाकातों का दौर शुरु, पूर्व नेता प्रतिपक्ष को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे गृहमंत्री

कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी बदलापुर की सियासत में राजा नहीं महाराजा बन गई है. हमने उन मामलों में कार्रवाई की जिसकी जांच शिवराज चौहान ने शुरु की थी. जिन पर आरोप लगे थे वो जेल गए थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया. इंदौर में राजू भदौरिया पर जिला बदर की कार्रवाई की गई, जिनके खिलाफ मामूली धाराओं में केस दर्ज है.

इसे भी पढ़ेः जीतू पटवारी के आरोप पर गृहमंत्री का पलटवार, कहा- बदलापुर की शुरुआत कांग्रेस ने की

दरअसल, इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. जीतू पटवारी पर पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करने की धारा 353, 294 के तहत केस दर्ज किया है. जीतू पटवारी पर नगर निगम के स्वास्थ्य प्रभारी उत्तम यादव की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है. जिसको लेकर जीतू पटवारी ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा था.

इसे भी पढ़ेः राहुल गांधी पर कृषि मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- राहुल ने थूक कर चाटा.. कांग्रेसी दोगले हैं

पटवारी के बयान के बाद गृहमंत्री ने पलटवार करते हुए  MP में बदलापुर पॉलिटिक्स की शुरुआत कांग्रेस ने शुरू की है. कांग्रेस सरकार में मेरे स्टॉफ के 18 कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था. कांग्रेस ने सत्ता में रहते की बदलापुर राजनीति की शुरुआत की थी. अधिकारी से बदतमीजी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. भले कोई भी दल से क्यों न हो.

इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार