मनीषा/राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. Lok Sabha Election 2024 Voting: दो चरणों में कम हुए मतदान को लेकर अब सियासी घमासान छिड़ गया है. आलम यह है कि बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) ने अब एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ना शुरु कर दिया है. एमपी के दोनों चरणों में हुए कम मतदान को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं तो मोहन सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल (Minister Prahlad Singh Patel) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

जीतू पटवारी (PCC Chief Jitu Patwari) ने कहा कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नीतियों से निराश होकर लोगों ने वोट नहीं दिया. विधानसभा चुनाव में बहनों महिलाओं और किसानों से झूठ बोला गया. लोग नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाना चाहिए और सबको वोट डालना चाहिए इसके लिए कांग्रेस पार्टी ने भी रणनीति बनाई है.

वहीं सरकार ने कम मतदान के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया है. मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस के कारण मध्य प्रदेश में कम वोट हुआ है. उन्होंने कहा कि कम मतदान के लिए मैं कांग्रेस की निष्क्रियता मानता हूं. वॉक ऑवर जो उन्होंने दिया उसको भी कारण मानता हूं. मतदान के लिए पक्ष देखा जाता है. कांगेस घर बैठी रहे और वोट ही डालने न जाए तो इतना अंतर तो आ ही सकता है.

Lok Sabha Election 2024: MP में कम मतदान के बाद बीजेपी-कांग्रेस ने बदली रणनीति, अगले दो चरणों के लिए बूथ पर तैयारी तेज

पीएम मोदी के एमपी दौरे पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी के एमपी दौरे को लेकर भी जीतू पटवारी ने हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि बार-बार प्रधानमंत्री मोदी का आना बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है. प्रधानमंत्री मोदी आते हैं और सवाल के जवाब नहीं देते है. हमने पांच बार प्रधानमंत्री से सवाल किया कोई भी जवाब नहीं दिए.

CM मोहन के अमेठी दौरे पर पटवारी का तंज

इधर, सीएम डॉ. मोहन यादव के अमेठी दौरे पर जीतू पटवारी ने कहा कि मोहन यादव अमेठी जाकर धोखा और झूठे वादे बताएंगे. देश में आरक्षण, मतदान के हक, मीडिया के फ्रीडम को बचाने के लिए कांग्रेस को आना होगा. लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस पार्टी और भाजपा से तानाशाही आएगी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H