शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राज्य की भाजपा सरकार पर कर्ज के बोझ तले दबाने और राजनीतिक इवेंट के लिए जनता के पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति 60,000 रुपये का कर्ज हो चुका है और सरकार रोजाना 165 करोड़ रुपये का कर्ज ले रही है, जबकि आम आदमी दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है।
READ MORE: अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस: CM डॉ मोहन यादव ने कूनो में चीता ‘बीरा’ और उसके दो ‘शावकों’ को जंगल में छोड़ा, अब खुले जंगल में 19 चीते
पटवारी ने कहा-यह सरकार बड़े-बड़े भाषण देती है, लेकिन हकीकत में कर्ज लेकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रही है। माइक, टेंट और सरकारी भीड़ सब कर्ज के पैसे से लाई जा रही है। सरकार रोजाना इवेंट करते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता किस हाल में है, यह नहीं देखते।” विदेश यात्राओं का जिक्र करते हुए बताया कि तीन विदेश यात्राओं में 34 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जो लगभग 3 करोड़ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से है। पटवारी ने सवाल उठाया, “यह कैसा प्रदेश बना रहे हैं, जहां किसान फसल के दाम के लिए यातनाएं सहते हैं और सरकार कर्ज लेकर विदेश घूमती है? रोजाना हेलीकॉप्टर उड़ाने पर भाजपा सरकार 25 लाख रुपये खर्च करती है। यह राजनीतिक अय्याशी नहीं तो क्या है?
READ MORE: MP Assembly Winter Session: विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा, लाडली बहना-आवास और किसान पर फोकास, विपक्ष ने दागे सवाल
उन्होंने कहा कि जब प्रतिपक्ष के नेता उमंग सिंघार ने सवाल पूछा, तो खुद सरकार ने यह स्वीकार किया कि 34 करोड़ रुपये तीन यात्राओं पर खर्च किए गए, जो यह साबित करता है कि भाजपा सरकार की प्राथमिकता जनता नहीं, बल्कि राजनीतिक विलासिता है। उन्होंने आगे कहा, ” सरकार कर्ज लेती है और राजनीतिक अय्याशी करती है। इवेंट, विदेश यात्राएं और हेलीकॉप्टर, सब जनता के पैसे से। किसान परिवारों को फसल के दाम के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है, लेकिन सरकार अपनी सुख-सुविधाओं पर करोड़ों उड़ा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


