शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने किसानों के मुद्दे पर बुधवार को सरकार को जमकर घेरते हुए नजर आए. जीतू पटवारी ने कहा कि मूंग की खरीदी चींटी की चाल से हो रही है. मूंग के किसानों के साथ धोखा और पाखंड किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : चयनित महिला शिक्षकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाई उठक-बैठक, रो-रोकर हुई बेहाल, कई हुई बेहोश, पहुंची थी CM शिवराज को राखी बांधने, कमलनाथ बोले- बहनों के साथ न्याय हो

जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी किसान के बेटे बनकर किसानों की हत्या कर रहे हैं. ये सरकार किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि पिछले साल की बीमे की राशि दी जाए. सर्वे के बाद जो मुआवजे की बात कही गई थी पिछले साल का वो भी दिया जाए.

इसे भी पढ़ें : नौकरी के बदले बेरोजगार युवकों को मिली लाठियां, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गिरफ्तार कर शहर के बाहर छोड़ा

जीतू पटवारी ने सरकार से बीज जो किसानों को बोना पड़ा उसका भी मुआवजा देने की मांग की है. पटवारी ने कहा कि बाहर से जो सोयबीन के बीज मंगवा कर सरकार ने किसानों से साथ षडयंत्र किया. उन्होंने कहा कि विधानसबा में हम सवाल पूछते हैं तो जवाब आता है कि जानकारी एकत्रित की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी