कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह हुआ। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने छात्रों को स्वर्ण पदक और उपाधि प्रदान की। खास बात यह भी रही कि विश्वविद्यालय द्वारा चार ख्याति प्राप्त विद्वानों के नाम पर स्वर्ण पदक दिए गए।
दीक्षांत उपदेश कुलगुरु राजकुमार आचार्य ने दिया
दरअसल जीवाजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का आयोजन अटल बिहारी वाजपई इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ। अखिल भारतीय विद्या भारती के उपाध्यक्ष अवनीश भटनागर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता कुलाधिपति राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने की। दीक्षांत समारोह में 43 छात्र छात्राओं को 61 पदक, 89 छात्रों को पीएचडी डिग्री और 132 छात्र छात्राओ को पीजी डिग्री वितरित की गई। दीक्षांत उपदेश कुलगुरु राजकुमार आचार्य के द्वारा दिया गया।
राज्यपाल ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की
बता दें कि इस मौके पर मुख्यातिथि भटनागर और समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में छात्राएं सबसे ज्यादा रही। कार्यक्रम में एकेडमिक प्रोसेशन निकाला गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें