कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जीवाजी यूनिवर्सिटी छात्रों को पढ़ाने के साथ अब डीजल-पेट्रोल भी बेचेगी। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यूनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजा है। अगर जीवाजी यूनिवर्सिटी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है तो जीवाजी यूनिवर्सिटी डीजल-पेट्रोल बेचने वाली प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी होगी। यूनिवर्सिटी पेट्रोल पंप के लिए उच्च शिक्षा विभाग को प्रस्ताव को फॉरवर्ड करेगी।

57 लाख की धोखाधड़ी: पूर्व IAS के साथ मिलकर महिला ने खरीदी जमीन, लेकिन मालिक को नहीं दिए पैसे, अब थाने में FIR दर्ज

पेट्रोल पंप पर यूनिवर्सिटी का स्टाफ ही बेचेगा डीजल-पेट्रोल बेचेगा। पेट्रो पदार्थ बेचने के कारण यूनिवर्सिटी को हर साल पांच करोड़ रुपए होगी। यूनिवर्सिटी के सभी स्टाफ को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में रियायत मिलेगी। पेट्रोल पंप पर यूनिवर्सिटी का स्टाफ ही बेचेगा डीजल पेट्रोल बेचेगा। पेट्रो पदार्थ बेचने के कारण यूनिवर्सिटी को हर साल पांच करोड़ रुपए होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो यूनिवर्सिटी में जल्द ही पेट्रोल बिकते हुए नजर आ सकता है।

छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सीएम सख्त

SC, ST और OBC छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को लेकर शिवराज सरकार सख्त हो गई है। छात्रवृत्ति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक की। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने छात्रवृत्ति की प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने के निर्देश दिए। सीएम ने पारदर्शी और समय से छात्रवृत्ति देने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 2022-2023 की छात्रवृत्ति अक्टूबर तक देने के निर्देश दिए।

दिग्विजय का BJP पर हमला: कहा- सरकार की पुलिस, सरकार का पैसा, सब कुछ उनके हिसाब से चल रहा है, भोपाल में वोटिंग से पहले चार जिपं सदस्य गायब

सीएम शिवराज ने कहा कि शेष तीन सत्रों के स्कॉलरशिप का जल्द भुगतान करना सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए पोर्टल की एकरूपता जरूरी है। बता दें कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 590 करोड़, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 348 करोड़ और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 750 करोड़ रूपए की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति दिया जाना है।

कॉलेज में 50 फीसदी रिक्त सीटों को भरने के लिए विभाग कवायद में जुट

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज में रिक्त सीटों को भरने की कवायद लगातार कर रही है। प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के पास पंजीयन के लिए कल तक का मौक़ा है। अतिरिक्त चौथे राउंड का पंजीयन कल तक होगा। बता दें कि 19 जुलाई से कॉलेज लेवल काउंसलिंग शुरू हुई थी। भर्ती प्रदेश में फ़िलहाल काफ़ी धीमा चल रहा है। पहले राउंड और तीसरे CLC राउंड में UG और PG को मिलाकर अब तक तीन लाख 86 हज़ार छात्रों का एडमिशन हो चुका है। अभी भी क़रीब 50% सीटें रिक्त जिन्हें भरने का प्रयास विभाग कर रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus