BJP Candidate list in JK Assembly Election: जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) विधानसभा चुनाव में सितंबर-अक्टूबर महीने में तीन चरणों में होंगे। जम्मू कश्मीर में सत्ता हासिल करने के लिए बीजेपी को 90 में से 46 सीटों पर जीत दर्ज करनी होगी। वहीं बीजेपी केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पूरा दम लगा दिया है। 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। 51 सीटों के लिए जारी लिस्ट में मुस्लिम उम्मीदवारों की भरमार है। पार्टी ने कई मुस्लिम नेताओं को टिकट दिया है। लाल चौक से लेकर खानसाहिब तक…पार्टी ने मुस्लिमों प्रत्याशियों को उतारा है।

गौ तस्करी के शक में 12वीं के छात्र का मर्डरः 20 किमी तक पीछा करने के बाद मारी गोली, 5 आरोपी गिरफ्तार – Aryan Mishra Murder

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। वहीं उसका मुकाबला पीडीपी के साथ साथ एनसी और कांग्रेस के गठबंधन के साथ है।

बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, BJP शासित राज्यों में इस तरह के कार्रवाई पर लग सकता है ब्रेक!- Supreme Court On Bulldozer Action

जेपी ने पंपोर विधानसभा सीट पर इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी को टिकट दिया है। वहीं, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी और अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत को टिकट दिया है। श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा से सोफी यूसुफ, इन्दरवल से तारिक कीन और बनिहाल से सलीम भट्ट को टिकट मिला है। पार्टी ने लाल चौक से इंजीनियर ऐजाजा हुसैन, ईदगाह से आरिफ रजा, खानसाहिब से अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से ताहिद हुसैन को उतारा है।

re-Poll Survey: हरियाणा-जम्मू कश्मीर से BJP के लिए आई बुरी खबर तो वहीं कांग्रेस के लिए खुशखबरी, विधानसभा चुनाव के प्री-पोल सर्वे देख बीजेपी को आया पसीना

इसके अलावा गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल से चौधरी जुल्फीकर अली, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर से मुर्तजा खान को प्रत्याशी बनाया है।

RSS-BJP: आरएसएस-बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं, संघ ने पहली बार कबूली ‘टेंशन’ की बात

पहले चरण में 18 सिंतबर को मतदान

बता दें पहले चरण में प्रदेश की 24 विधानसभा सीट पर 18 सिंतबर को मतदान होगा। इसी तरह दूसरे चरण जम्मू कश्मीर की 26 विधानसभा सीटों पर 25 सितंबर 2024 को वोटिंग होगी। तीसरे और आखिरी चरण में जम्मू कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।  पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया 20 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चली और 28 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की गई, जबकि कल शुक्रवार (30 अगस्त) को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख थी। वहीं इसी तरह दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। 6 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 9 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। तीसरे चरण में 40 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगी। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। अब वोटों की गिनती 4 अक्टूब की जगह 8 अक्टूबर 2024 तक होगी।

‘जूता मारो आंदोलन’ पर भड़के अजित पवार, कहा- ऐसे क्यों जूते मार रहे हैं? हिम्मत है तो सामने आओ, फिर…’ – Ajit Pawar

इन्हें दिया टिकटः-

सीटउम्मीदवार
पंपोरइंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
राजपोराअर्शीद भट्ट
शोपियांजावेद अहमद कादरी
अनंतनाग पश्चिममोहम्मद रफीक वानी
अनंतनागसैयद वजाहत
श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरासोफी यूसुफ
इन्दरवलतारिक कीन
बनिहालसलीम भट्ट
लाल चौकइंजीनियर ऐजाजा हुसैन
ईदगाहआरिफ रजा
खानसाहिबअली मोहम्मद मीर
चरार-ए-शरीफताहिद हुसैन
गुलाबगढ़मोहम्मद अकरम चौधरी
बुधलचौधरी जुल्फीकर अली
थन्नामंडीमोहम्मद इकबाल मलिक
सुरनकोटेसैयद मुश्ताक अहमद बुखारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H