J&K Assembly Elections Phase 1 Voting Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में आज 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। चुनाव आयोग ऑफ इंडिया (Election Commission ) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27% मतदान हो चुके हैं। सबसे ज्यादा किश्तवाड़ 32.69% मतदान हो चुका है। पुलवामा में पुलवामा में सबसे कम 20.37 फीसदी मतदान हुआ है।

MLA संजय गायकवाड ने कांग्रेस की तुलना ‘कुत्ते’ से की, कहा- ‘वहीं दफना देंगे, जहां …’, अब बवाल मचना तय- Sanjay Gaikwad 

बता दें कि पहले फेज में 23.27 लाख मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। वहीं अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी वोट डाल रहे हैं। पहले फेज में 219 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 9 महिलाएं और 92 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। 110 कैंडिडेट्स करोड़पति हैं, जबकि 36 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

AAP ने स्वाति मालीवाल से मांगा इस्तीफा, जानिए आखिर क्यों मालीवाल को नहीं निकाल रही आम आदमी पार्टी? कहां फंसा है पेच- Swati Maliwal

जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत

जम्मू कश्मीर में 11 बजे 26.72% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है. यहां पर 32.69 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद डोडा में 32.30 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, अनंतनाग में 25.55 फीसदी, कुलगाम में 25.95 फीसदी, पुलवामा में 20.37 फीसदी, रामबन में 31.25 फीसदी, शोपियां में 25.96 फीसदी मतदान हुआ है।

Stone pelting On Ganesh procession: गुजरात, कर्नाटक, एमपी, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के भिवंडी में गणेश विसर्जन जुलूस पर पत्थरबाजी, पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

मुफ्ती परिवार के गढ़ रही बिजबेहरा सीट पर भी मतदान

पहले फेज में मुफ्ती परिवार का गढ़ रही बिजबेहरा सीट भी है। यहां PDP चीफ महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। महबूबा और उनके पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद CM रह चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 2014 चुनाव में PDP ने सबसे ज्यादा 28 और भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं। दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई थी।

Lebanon Pager Blast: कैसे एक छोटी सी डिवाइस ‘पेजर’ बना बम? जिससे दहल उठा लेबनान, हाईटेक के जमाने में आखिर पेजर का इस्तेमाल क्यों करता है हिजबुल्लाह? पढ़े सीरियल ब्लास्ट की Inside Story

इन 24 सीटों पर हो रहा मतदान

पहले फेज में अनंतनाग की 7, पुलवामा की 4, कुलगाम, किश्तवाड़ और डोडा की 3-3, शोपियां और रामबन की 2-2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। डोडा, रामबान और किश्तवाड़ जिले जम्मू डिवीजन जबकि अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां कश्मीर डिवीजन में आते हैं। पुलवामा की पंपोर सीट पर सबसे ज्यादा 14 कैंडिडेट हैं। वहीं अनंतनाग की बिजबेहरा सीट पर केवल 3 उम्मीदवारों के बीच में चुनावी लड़ाई है।

Beef Cooking: सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में पकाकर खाया गोमांस, मैनेजमेंट ने सात स्टूडेंट्स को रस्टिकेट किया, कैंपस में फोर्स तैनात

13 पार्टियों में मुकाबला

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल तीन चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण में 18 सितंबर यानी आज वोटिंग हो रही है। दूसरे में 25 सितंबर और तीसरे फेज में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इन सभी चरणों के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 13 मुख्य दलों में मुकाबला हो रहा है। क्षेत्रीय पार्टियों में महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी और उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस इस चुनाव में प्रमुखता से मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनावी मैदान में उतरी है।

… जब बिहार में खेतों में दौड़ने लगी ट्रेन, विश्वास नहीं हो रहा तो VIDEO देख लीजिए, पिछले दिनों खेत में पुल और अस्पताल का आया था मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H