JK Encounter: जम्मू-कश्मीर के त्राल (Tral) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना (Indian Army) ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। जिन तीन आतंकियों को ढेर किया गया है, वे सभी त्राल के रहने वाले हैं। सुरक्षाबल सर्च अभियान चला रहे हैं।
सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया इसमें एक टॉप कमांडर आसिफ शेख भी शामिल है। इसके अलावा आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट को भी ढेर कर दिया गया है। ये तीनों पहलगाम हमले के बाद सरकार की तरफ से जारी 14 आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे। हालांकि सेना की तरफ से आतंकियों की मौत की पुष्टि होना बाकी है।

दरअसल सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल के नादेर गांव में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियो ने सेना के जवानों पर फायरिंग की। मोर्चा संभालते हुए जवानों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी (Terrorist) को मार गिराया। पुलवामा में 48 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले मंगलवार को शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर किया था।
जम्मू-कश्मीर में पिछले 48 घंटों में यह दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले शोपियां जिले के केलर में 13 मई को सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के तीन आतंकवादी मारे गए थे। भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था।
शोपियां में तीन आतंकी ढेर
शोपियां में सुरक्षाबलों के विशेष ऑपरेशन के तहत मंगलवार को लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने जिनपथेर केलर इलाके में घेर लिया था। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन में मारे गए लश्कर के एक आतंकी का नाम शाहिद कुट्टे था, जो शोपियां का रहने वाला था। वह आठ मार्च 2023 को लश्कर में शामिल हुआ था। वह 18 मई, 2024 को हीरपोरा, शोपियां में बीजेपी सरपंच की हत्या में शामिल था। वहीं, दूसरे आतंकवादी की पहचान अदनान शफी डार के रूप में हुई है, जो वंडुना मेलहोरा, शोपियां का रहने वाला है। वह 18 अक्टूबर, 2024 को लश्कर में शामिल हुआ था। वह 18 अक्टूबर, 2024 को शोपियां में गैर स्थानीय मजदूर की हत्या में शामिल था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेचैन हुआ पाकिस्तान
बता दें कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया है। इसके बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। वह अभी तक कई बार आतंकियों को भारत भेज चुका है, लेकिन सेना के जवान उन्हें ढेर कर दे रहे हैं। आतंकी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक