JK Road Accident: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। धमपुर में CRPF की गाड़ी खाई (CRPF Vehcile Accident Udhampur) में जा गिरी। हादसे में 3 जवानों की मौत हो गई है। वहीं 16 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक बचाव अभियान जारी था। घायलों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है।
सीआरपीएफ की तरफ से बताया गया कि 187वीं बटालियन का एक वाहन, जिसमें 18 जवान सवार थे। आज सुबह लगभग 10:30 बजे ये वाहन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में कदवा से बसंत गढ़ जाते समय दुर्घटनाग्रस्त होकर एक खाई में गिर गया।
वहीं उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में कंडवा के पास एक सीआरपीएफ वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो जवानों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया। उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए हैं। डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”कंडवा-बसंतगढ़ क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक वाहन के एक्सीडेंट की खबर सुनकर दुखी हूं। वाहन में सीआरपीएफ के कई बहादुर जवान सवार थे। बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है। स्थानीय लोग खुद से ही मदद के लिए आगे आए हैं। हर संभव सहायता की जा रही है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जाहिर किया दुख
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी हादसे को लेकर दुख जाहिर किया. उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”उधमपुर के पास एक्सीडेंट में सीआरपीएफ जवानों की मौत की खबर से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखेंगे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक