झारखंड (Jharkhand) विधानसभा चुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे नेता जी काे नाबालिग से छेड़छाड़ करना भारी पड़ा. पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में JLKM पार्टी के लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. विधानसभा सत्र के दौरान चर्चा में रहे जेएलकेएम विधायक जयराम महतों (Jairam Kumar Mahato)ने आरोपी लक्ष्मण पाहन को तोरपा (Torpa) सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. हालांकि बाद में जेएलकेएम ने विल्सन भेंगरा को प्रत्याशी बना दिया था. अब जेएलकेएम नेता के जेल जाने से अब उनके पार्टी की किरकरी हो रही है.
झारखंड में टाइगर के नाम से जाने जानें वाले जयराम महतो और उनकी पार्टी जेएलकेएम फिर एक बार चर्चा में है. इस बार उनकी पार्टी के एक नेता की करतूत की वजह झारखंड में उनकी फजीहत हो रही है. झारखंड के खूंटी जिला के करा प्रखंड के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने नाबालिग छात्रा के परिजनों के शिकायत पर जेएलकेएम पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ किया था साथ ही छेड़खानी का विरोध करने पर तरह-तरह से उसे धमकाया भी था.
विधानसभा चुनाव के दौरान डुमरी के विधायक जयराम महतो और उनकी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का झारखंड में ऐसा प्रभाव रहा की एनडीए खेमे के कई दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं जयराम महतो की पार्टी जेएलकएम से विधायक बनने की चाह रखने वाले लक्ष्मण पाहन अब नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजे गए है.
मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो-तीन साल से जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के नेता लक्ष्मण पाहन नाबालिक छात्रा को परेशान कर रहा था. नेता की छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा के परिजनों ने उसे नानी के घर भी भेज दिया था, लेकिन आरोपी लक्ष्मण वहां भी पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा. नाबालिग के परिजनों ने सख्ती दिखाई फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आरोपी छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देता रहा. तंग आकर छात्रा की परिजनों ने जरियागढ़ पुलिस में इसकी शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी नेता लक्ष्मण पहान को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम के निर्देश के बाद सख्त हुई पुलिस
बता दे कि झारखंड की राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिक बेटियों से हुई छेड़खानी का वीडियो सामनें आया था. विडीयो वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद से राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में छेड़खानी के खिलाफ झारखंड पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने नाबालिक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में जेएलकेएम पार्टी के नेता लक्क्षण पाहन को गिरफ्तार किया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक