JMM Candidate List: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections) को लेकर JMM ने मंगलवार देर रात अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पहली लिस्ट में सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren), मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Murmu Soren) और हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन समेत 35 कैंडिडेट के नाम शामिल है। उम्मीदवारों की इस सूची में सोरेन परिवार से 3 लोगों को जगह दी गई है। वहीं लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम चुन्ना सिंह का है। हेमंत सोरेन ने 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह को उम्मीदवार बना दिया है। इंडिया गठबंधन के तहत जेएमएम झारखंड में 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

रशियन लड़कियों की पसंद पीएम मोदी: बोलीं- हम लोगों को PM Modi बहुत अच्छे लगते हैं, प्रधानमंत्री का कृष्ण भजन गाकर किया स्वागत, Watch Video

2019 में जीतने वाले ज्यादातर विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू, मझगांव से निरल पूर्ति, चाईबासा से दीपक बिरुआ, गुमला से भूषण तिर्की, सिसई से जिगा सुसारण होरो और मधुपुर से हफीजुल अंसारी को उम्मीदवार बनाया गया है।

रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, बला की खूबसूरत मोहतरमा की इन शर्तों को पूरा कर बना सकते हैं अपनी दुल्हनिया- Russian Girl Wants Indian Groom

पार्टी ने राजमहल सीट से एमटी राजा, बोरियो से धनंजय सोरेन, महेशपुर से स्टीफन मरांडी, शिकारीपाड़ा से आलोक सोरेन, नाला से रविंद्रनाथ महतो, मधुपुर से हफीजुल हसन, सारठ से उदय शंकर सिंह, गिरिडीह से सुदिव्य कुमार, डूमरी से बेबी देवी, चंनदक्यारी से उमाकांत रजक, टुंटी से मथुरा प्रसाद महतो, बहरागोड़ा से समीर मोहंती, घाटशिला से रामदास सोरेन, पोटका से संजीव सरदार और जुगलसलाई से मंगल कालिंदी को टिकट दिया है।

लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को मिलेगा 1 करोड़ 11 लाखः क्षत्रिय करणी सेना ने किया ऐलान, जानें दोनों एक दूसरे के कैसे बने ‘जानी दुश्मन’- Lawrence Bishnoi

दुमका सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन चुनाव मैदान में

दुमका विधानसभा सीट से हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन फिर से चुनाव मैदान में होंगे। साल 2019 में भी बरहेट के साथ दुमका सीट से हेमंत सोरेन ने जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने बरहेट सीट को रखने का फैसला लिया और दुमका से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद 2020 में हुए उपचुनाव में बसंत सोरेन को पहली बार जीत मिली।

WAQF Bill: वक्फ बिल पर JPC बैठक में जमकर बवाल, BJP सांसद से तीखी झड़प के दौरान TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने मेज पर पटकी बोतल, हुए चोटिल, 4 टांके लगे

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का करीबी चुन्ना सिंह को भी टिकट

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी दलबदलुओं पर खूब भरोसा जताया है। 40 मिनट पहले पार्टी में आए चुन्ना सिंह उर्फ उदयशंकर सिंह को सारठ से उम्मीदवार बनाया है। चुन्ना सिंह सारठ के पूर्व विधायक हैं। चुन्ना को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का करीबी भी माना जाता है। इसी तरह बीजेपी से आए जानकी यादव को बरकट्टा और केदार हाजरा को जामुआ से उम्मीदवार बनाया गया है। भवनाथपुर सीट पर भी दलबदल कर आए अनंत प्रताप को उम्मीदवार बनाया गया है। चंदनक्यारी में उमाकांत रजक को भी टिकट दिया गया है। रजक हाल ही में आजसू छोड़ जेएमएम में आए थे।

बड़ी खबरः शेख हसीना अब भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री!, ढाई महीने बाद राष्ट्रपति का दावा, कहा- मुझे नहीं मिला उनका इस्तीफा, नहीं होगा चुनाव- Sheikh Hasina

कम से कम 8 सीटें होल्ड पर, इनमें चंपई की भी सीट

जेएमएम ने कम से कम 8 सीटों पर नाम होल्ड कर रखे हैं. इनमें सरायकेला, जामा और चक्रधरपुर जैसी सीटें शामिल हैं। सरायकेला से बीजेपी ने चंपई सोरेन को मैदान में उतार रखा है. वहीं जामा और चक्रधरपुर पार्टी की परंपरागत सीट है। जामा से लुईस मरांडी के लड़ने की खबर है. जेएमएम ने खूंटी पर भी फैसला नहीं किया है। यहां से करिया मुंडा के बेटे को लड़ाने की बात कही जा रही है। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय के मुताबिक जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी।

उमर अब्दुल्ला का BJP को ‘दिवाली गिफ्ट’… JK विधानसभा में इस पद को लेकर किया बड़ा फैसला, आखिर बीजेपी की तरफ दोस्ती का हाथ क्यों बढ़ा रहे मुख्यमंत्री

JMM की लिस्ट की 6 बड़ी बातें

  • धनवार में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ फिर निजामुद्दीन अंसारी को उतारा
  • रांची सीट से भी झामुमो ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की
  • पहली सूची में पार्टी ने एक विधायक का नाम काटा है
  • 21 विधायकों को टिकट दिया है
  • बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा और सिसई के जीगा ​सुसारन होरो का टिकट होल्ड पर है
  • नलिन सोरेन और जोबा मांझी के सांसद बनने के बाद उनके बेटों को शिकारीपाड़ा और मनोहरपुर से टिकट मिला है।

13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान
बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 पर पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होगा। वहीं, दूसरा चरण 20 नवंबर को 38 सीटों पर कराया जाएगा। इसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद राज्य में नई सरकार का ऐलान हो जाएगा।

लॉरेंस बिश्नोई चुनाव लड़ेगा! इस पार्टी ने राजनीति में आने का दिया ऑफर, सरदार भगत सिंह से की तुलना- Lawrence Bishnoi

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H