झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन(Shibu Soren) को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है. CM हेमंत सोरेन(Hemant Soren) भी उनके पिता के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं. बताया जाता है कि शिबू सोरेन को कुछ साल पहले सांस की समस्याओं के कारण मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था.

PM मोदी आज फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर होंगे रवाना, मैक्रों और ट्रंप से करेंगे मुलाकात, देखें पूरा शेड्यूल

झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने यूपीए के पहले कार्यकाल में कोयला मंत्री रहा था, लेकिन चिरूडीह हत्याकांड में उनका नाम सामने आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा. उनके पिता शोभराम सोरेन की हत्या के बाद वे राजनीति में आए.

संपत्ति के लिए पोते ने की उद्योगपति की हत्या, चाकू से 70 बार वार; अमेरिका से पढ़कर लौटा था वापस

बता दें कि 1977 में शिबू सोरेन ने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने उम्मीद की तरह जीत हासिल नहीं की थी. लेकिन 1980 में उन्हें सफलता मिली, फिर 1986, 1989, 1991 और 1996 में चुनाव जीते और 2004 में दुमका से लोकसभा के लिए चुने गए. शिबू सोरेन झारखंड के सीएम भी रह चुके हैं, और उनके बेटे हेमंत सोरेन अब इस पद पर हैं.