सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत विशेष रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री द्वय विजय शर्मा और अरुण साव ने भाग लिया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया गया।
बता दें की इस राज्य स्तरीय कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वास्थ्य योद्धाओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा, “मैं भगवान के बाद चिकित्सकों को दूसरे नंबर का दर्जा देता हूँ। टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की हुई है और आने वाले 100 दिनों तक यह अभियान रोजाना चलाया जाएगा।
सीएम ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को बधाई दी और कहा कि आज उनके महीनों की मेहनत को सम्मान मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा, “जब स्वास्थ्य मिशन की शुरुआत हुई थी, तब इसे लेकर मजाक उड़ाया गया, जैसे स्वच्छ भारत मिशन के बारे में भी कहा गया था। हालांकि, अब यह अभियानों की वजह से देशवासियों को गर्व महसूस हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के निरंतर प्रयासों से आज स्वच्छता और सफाई की तारीफ हो रही है, देश-विदेश में इसकी सराहना की जा रही है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें