नई दिल्ली. जवाहर लाल विश्वविद्यालय में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र घायल हुए हैं.

हादसा उस समय हुआ जब विश्वविद्यालय परिसर के अंदर गोदावरी बस स्टॉप के पास एक बाइक ने पैदल जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चला रहे छात्र की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरे युवक और दोनों पैदल जा रहे छात्र अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस हादसे की वजह का पता लगा रही है. घायल दो छात्रों की हालत गंभीर है. तीनों घायलों का एम्स ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर रात करीब ढाई बजे विश्वविद्यालय परिसर में एक बाइक ने दो पैदल छात्रों को टक्कर मार दी. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि तीन छात्र घायल हो गए. मृतक छात्र की पहचान बिहार के गया निवासी 22 वर्षीय छात्र अंशु कुमार के तौर पर हुई है. अंशू कुमार जेएनयू में सतलुज छात्रावास में रहकर रूसी भाषा में बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था, जबकि अंशु का मित्र 23 वर्षीय विशाल कुमार भी बाइक पर सवार था. विशाल भी बिहार के गया का रहने वाला है. वह विश्वविद्यालय का छात्र नहीं है. विशाल की हालत गंभीर है. बाइक की टक्कर से हादसे का शिकार हुए छात्रों में राजस्थान के झुंझनू निवासी 25 वर्षीय सचिन शर्मा और मृगांक यादव शामिल है. अलीगढ़ निवासी मृगांक सतलुज हॉस्टल और सचिन शर्मा पेरियार हॉस्टल में रहते हैं. दोनों जेएनयू से ही राजनीति विज्ञान में एमए कर रहे हैं.

डीसीपी दक्षिण-पश्चिम मनोज सी ने बताया कि अंशु बाइक चला रहा था, जबकि विशाल पीछे बैठा था. शनिवार देर रात पैदल गोदावरी बस स्टॉप के पास से गुजर सचिन और मृगांक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी थी.