जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) चुनाव के लिए मंगलवार (4 नवंबर) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सम्पन्न हो गया। मतदान समाप्त होने के बाद देर रात मतगणना शुरू की गई, जो बुधवार (5 नवंबर) तक भी जारी रही। चुनाव समिति के अनुसार, JNUSU चुनाव के परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाने की संभावना है। इस बार 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव के करीब 70 प्रतिशत मतदान से कुछ कम है। अधिकारियों का कहना है कि हालांकि मतदान प्रतिशत में थोड़ी गिरावट हुई है, लेकिन छात्र संगठनों के बीच मुकाबला अभी भी काफ़ी रोमांचक और तगड़ा माना जा रहा है।

साल 2023-24 में हुए जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक रहा था। इस बार मतदान का माहौल भी पूरे दिन काफी जोशीला रहा। मंगलवार (4 नवंबर) को पूरे कैंपस में ढोल-नगाड़ों, नारों और प्रचार गीतों की गूंज सुनाई देती रही। छात्रों ने नए केंद्रीय पैनल और स्कूल काउंसिलर चुनने के लिए वोट डाले। मतदान प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चली। बीच में दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक लंच ब्रेक रखा गया था।

JNUSU चुनाव में किसके बीच मुकाबला?

कुल 9,043 छात्र इस चुनाव में चार केंद्रीय पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव  के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों में 42 काउंसिलर सीटों के लिए मतदान करने के पात्र थे। जेएनयू छात्रसंघ चुनाव को अक्सर बड़े वैचारिक मुकाबले के रूप में देखा जाता है। इस बार भी मुख्य मुकाबला लेफ्ट यूनिटी (जिसमें अखिल भारतीय छात्र संघ- AISA, स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया- SFI और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन- DSF शामिल हैं) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के बीच माना जा रहा है।

किन-किन उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला?

वामपंथी धड़ों की ओर से इस बार अध्यक्ष पद के लिए अदिति मिश्रा, उपाध्यक्ष पद के लिए किझाकूट गोपिका बाबू, महासचिव पद के लिए सुनील यादव, और संयुक्त सचिव पद के लिए दानिश अली को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इन चार प्रमुख पदों के लिए क्रमशः विकास पटेल (अध्यक्ष), तान्या कुमारी (उपाध्यक्ष), राजेश्वर कांत दुबे (महासचिव) और अनुज (संयुक्त सचिव) को चुनाव मैदान में उतारा है।

देर रात तक आए 1,100 से अधिक मतों की प्रारंभिक गिनती के आंकड़ों के अनुसार अध्यक्ष पद पर वामपंथी धड़े से AISA की उम्मीदवार अदिति मिश्रा बढ़त बनाए हुए दिखाई दीं। उन्हें अभी तक 443 वोट मिले हैं। वहीं, एबीवीपी के उम्मीदवार विकास पटेल को 308 वोट, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स एसोसिएशन की शिंदे विजयलक्ष्मी को 312 वोट और NSUI के विकास को 60 वोट प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, BAPSA के राज रत्न राजोरिया को 48 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अंगद सिंह को 31 वोट और दिशा छात्र संगठन की शिरसावा इंदू को 26 वोट मिले हैं।

जबकि अध्यक्ष पद पर NOTA को 30 वोट, अवैध मतों की संख्या 11, और खाली (ब्लैंक) वोट की संख्या 10 रही। इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जो हाल के वर्षों में सबसे अधिक है। इस चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल 9,043 छात्र मतदान के लिए पंजीकृत थे। अंतिम परिणाम 6 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

उपाध्यक्ष पद की मतगणना

उपाध्यक्ष पद पर वामपंथी धड़े की उम्मीदवार (SFI) किझाकूट गोपिका बाबू को 661 वोट मिले हैं, जबकि एबीवीपी उम्मीदवार तान्या कुमारी को 379 वोट प्राप्त हुए।

एनएसयूआई से शेख शाहनवाज़ आलम को 95 वोट मिले।

इस पद पर NOTA को 105 वोट, अवैध मत 12 और खाली वोट 27 दर्ज किए गए।

महासचिव पद की मतगणना

महासचिव पद पर एबीवीपी के उम्मीदवार राजेश्वर कांत दुबे को 436 वोट मिले हैं।

वामपंथी धड़े (DSF) से सुनील यादव को 416 वोट, BAPSA के शोएब खान को 193 वोट, NSUI की प्रीति को 72 वोट, और AISF के गोपी कृष्णन को 58 वोट प्राप्त हुए।

इसके अलावा, NOTA को 69 वोट, अवैध मत 21, और खाली वोट 21 रहे।

संयुक्त सचिव पद की मतगणना

संयुक्त सचिव पद पर वामपंथी धड़े (AISA) के दानिश अली को 540 वोट मिले हैं।

एबीवीपी से अनुज डामरा को 365 वोट, CRJD के रवि राज को 128 वोट, PDSU के मनमोहन को 111 वोट, और NSUI के कुलदीप ओझा को 34 वोट प्राप्त हुए।

इस पद पर NOTA को 76 वोट, अवैध वोट 8, और खाली वोट 18 दर्ज किए गए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक