जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनाव की मतगणना जारी है, और शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बढ़त बनाए रखी है। अब तक की गिनती के अनुसार, ABVP ने 15 में से 8 काउंसलर सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि अन्य सीटों पर भी उसकी बढ़त देखी जा रही है। हालांकि, ये आधिकारिक परिणाम नहीं हैं, क्योंकि जेएनयू इलेक्शन कमीशन ने अभी तक औपचारिक नतीजे जारी नहीं किए हैं।

इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में लगभग 67 प्रतिशत मतदान हुआ, जो पिछले वर्षों की तुलना में थोड़ा कम है। मतदान प्रक्रिया सोमवार शाम 5 बजे समाप्त हुई, और रात 12 बजे से मतगणना शुरू कर दी गई। विश्वविद्यालय परिसर में पूरी रात छात्र संगठनों के समर्थक नारेबाजी और जश्न के मूड में मौजूद रहे।

विज्ञान फैकल्टी की गिनती पूरी, अब सामाजिक विज्ञान पर नजर

शुरुआती चरण की मतगणना में विज्ञान से जुड़ी फैकल्टीज जैसे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंसेज की गणना पूरी हो चुकी है। इन फैकल्टीज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को स्पष्ट बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

वहीं, अब गिनती स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज और स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ जैसी बड़ी और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण फैकल्टीज में जारी है। इन फैकल्टीज के नतीजे छात्र राजनीति के रुझान तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दावा है कि शुरुआती रुझान उनके पक्ष में हैं और संगठन चारों केंद्रीय पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पर भी मजबूत स्थिति में है। वहीं, वामपंथी छात्र संगठन (AISA, SFI, AISF) इस बार संयुक्त मोर्चे के रूप में चुनाव मैदान में हैं। उनका कहना है कि शुरुआती नतीजों के बावजूद कई बड़ी फैकल्टीज़ की मतगणना अभी बाकी है और अंतिम तस्वीर इससे अलग भी हो सकती है।

47 काउंसलर सीटों पर मुकाबला

इस बार जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में कुल 47 काउंसलर सीटों पर मतदान हुआ, जो विभिन्न फैकल्टीज़ का प्रतिनिधित्व करती हैं। ये काउंसलर आगे चलकर विश्वविद्यालय के चार शीर्ष पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के लिए निर्णायक वोट डालते हैं, इसलिए इन नतीजों का असर सीधे सेंट्रल पैनल के परिणामों पर पड़ता है।

अभी आधिकारिक नतीजों का इंतजार

मतगणना प्रक्रिया फिलहाल शांतिपूर्ण ढंग से जारी है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और छात्र संगठनों से संयम बरतने की अपील की गई है। अनुमान है कि अंतिम परिणाम देर रात या बुधवार सुबह तक घोषित हो जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक