33 साल पहले 22 मई 1992 को रिलीज हुई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) एक बार फिर से सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया है. इस फिल्म ने दर्शकों का मन मोह लिया था. वहीं, अब फिल्म का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ अपनी खुशी जाहिर की है.

बता दें कि पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की री-रिलीज की खुशी जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या अद्भुत एहसास है. मेरी फिल्म जो जीता वही सिकंदर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई और 33 साल बाद खुद को बड़े पर्दे पर देखना बेहद रोमांचक और भावनात्मक था.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

इस वीडियो में पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने अपने फैंस से एक खास सवाल पूछा है- ‘इस फिल्म का आपका पसंदीदा पल कौन सा था?’ फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) को निर्देशन और सह-लेखन मंसूर खान ने किया है. इसका निर्माण और सह-लेखन नासिर हुसैन ने किया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो आमिर खान, आयशा जुल्का, दीपक तिजोरी, मामिक सिंह, पूजा बेदी और कुलभूषण खरबंदा जैसे कलाकार फिल्म में नजर आए थे. खबर है कि इस फिल्म को 1999 में तेलुगु में थम्मुडु के नाम से बनाया गया था, जिसे बाद में कई भाषाओं में बनी थी.