10वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका आया है. भारतीय डाक विभाग ने देशभर के विभिन्न डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. इसमें 40 साल तक के 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकेंगे. एप्लिकेशन प्रोसेस 2 मई से शुरू हो चुकी हैं.

भारतीय डाक विभाग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत देशभर के डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक यानी जीडीएस के कुल 38926 पदों पर भर्तियां की जा रही है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


10 से 12 हजार रुपए मिलेगा सैलरी
कश्मीर से तमिलनाडु और गुजरात से अरूणाचल प्रदेश तक भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 38 हजार से अधिक जीडीएस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 मई से शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 5 जून है. इसके बाद किसी भी कैंडिडेट का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. इंडिया पोस्ट के तहत होने वाली इस भर्ती में नियुक्ति के बाद 10,000 से 12,000 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा.

योग्यता और आयु सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना जरुरी है. साथ ही उम्मीदवार की आयु आवेदन की आखिरी तारीख को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट  https://indiapostgdsonline.gov.in/  से प्राप्त कर सकेंगे.