मयूरभंज : इन दिनों लोग नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में मयूरभंज में एक व्यक्ति पर एग्रो कंपनी में नौकरी दिलाने का वादा कर कई लोगों को ठगने का आरोप लगा है।
घटना कपटीपडा ब्लॉक के चैपोशी गांव की है। आरोप है कि आरोपी ने इलाके की कई महिलाओं को 2,000 से 5,000 रुपये के बदले नौकरी दिलाने का वादा किया था। ग्रामीणों से पैसे लेने के बाद आरोपी करीब चार महीने तक लापता रहा और उसका पता नहीं चला।
हालांकि, गांव वालों ने आरोपी को उस समय पकड़ लिया जब वह गांव की एक महिला से पैसे लेने आया था। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई भी की। सूचना मिलने पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को छुड़ाया। “उस व्यक्ति ने हमें बताया कि यह एक सर्वेक्षण का काम है और एक मार्ट खोला जाएगा जहां किसानों को कृषि उपकरण और अन्य पोल्ट्री फीड बेची जाएगी।
उसने करीब चार महीने पहले पैसे लिए थे। आज, वह किसी दूसरे व्यक्ति से पैसे लेने आया था, तभी हमने उसे पकड़ लिया,” पीड़िता सस्मिता बेहरा ने कहा। आरोपी बिनोद जेना ने कहा, “चूंकि महिलाओं ने 2000 रुपए दिए हैं, इसलिए वे चिंतित हैं और इस तरह के आरोप लगा रही हैं क्योंकि पोस्ट करने में कुछ देरी हुई है। हम निश्चित रूप से मार्ट खोलेंगे और जो लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं, हम उनके पैसे वापस कर देंगे।”
- कुत्तों का पीछा करते हुए घर में जा घुसा तेंदुआ, किसान परिवार के उड़े होश, फिर जो हुआ…
- नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस का बड़ा एक्शन: 24 घंटे में ढाई दर्जन के खिलाफ केस दर्ज, CM के निर्देश पर मादक पदार्थो के कारोबार पर कड़ा प्रहार
- अवैध धान परिवहन की सूचना देने जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कलेक्टर बोले – कर्मचारी की संलिप्तता पाई गई तो दर्ज कराएंगे FIR
- छत्तीसगढ़ में मध्यम वर्ग को संपत्ति रजिस्ट्री में बड़ी राहत: अब गाइडलाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, वास्तविक मूल्य पर मिल सकेगा बैंक लोन, जानें पूरी डिटेल्स
- सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बाइक की सर्विसिंग करवाकर लौट रहे थे घर