रायपुर. भारत में शहरीकरण की तीव्र गति को सुनियोजित विकास की दिशा प्रदान करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग में टाउन प्लानर्स के 50 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है. उक्त पदों में उप संचालक योजना के 10 पद, सहायक संचालक योजना के 17 पद और वरिष्ठ योजना सहायक के 23 पद शामिल है.

नीति आयोग, भारत सरकार की रिपोर्ट और अर्बन प्लानिंग रिफॉर्म्स के अंतर्गत टाउन प्लानिंग कैपेसिटी को बढ़ाने के उद्द्शेय से यह अहम् कदम लिया गया है, जिससे भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी, अमृत मिशन, ह्रदय, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना आदि को गति मिलेगी. राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित स्टेट कैपिटल रीजन के गठन के उद्देशय को भी साकार किया जा सकेगा.

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त पदों की स्वीकृति में वित्त और आवास और पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी की अहम भूमिका रही है, जिन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ के शहरों को वैश्विक पहचान दिलाये जाने के विजन को आगे बढ़ाया है. अगले चरण में उक्त पदों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती और पदोन्नति की जाएगी, जिससे राज्य में टाउन प्लानर्स की कमी को पूरा किया जा सकेगा.

उक्त पदों के सृजन से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों जैसे एनआईटी रायपुर, सीएसवीटीयू भिलाई आदि में अध्ययनरत अर्बन प्लानिंग छात्रों में एक नई ऊर्जा का संचार है, क्योंकि उक्त पदों के सृजन से शीघ्र ही भर्ती की जाएगी और रोजगार के नवीन अवसर सृजित होंगे और छत्तीसगढ़ राज्य के शहरों का सुनियोजित विकास सुनिश्चित किया जा सकेगा.