Government Job : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) में असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल अधिकारी के 97 पदों पर योग्य एवं अनुभवी पेशेवरों से आवेदन मांगे गए हैं. चयनित उम्मीदवारों को रिफाइनरीज डिवीजन/मार्केटिंग डिवीजन की किसी भी इकाई/स्थान पर नियुक्त किया जा सकता है. पात्रता शर्तों को पूरा कर रहे इच्छुक आवेदक आईओसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 मार्च 2025 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

असिस्टेंट क्वॉलिटी कंट्रोल अधिकारी, कुल पद 97

(वर्गों के अनुसार रिक्तियां)
सामान्य वर्ग पद 45
अनुसूचित जाति वर्ग पद 13
अनुसूचित जनजाति वर्ग पद 06
अन्य पिछड़ा वर्ग पद 24
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पद 09

योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 60 अंकों के साथ रसायन शास्त्र में स्नातकोत्तर (एमएससी) की डिग्री या समकक्ष योग्यता हो.
पेट्रोलियम/ पेट्रो-रसायन/पॉलिमर/ उर्वरक आदि संबंधित क्षेत्र में परीक्षण/अनुसंधान एवं विकास या गुणवत्ता नियंत्रण में न्यूनतम दो वर्ष का कार्यानुभव हो.

वेतनमान 40,000 से 1,40,000 रुपए.

आयु सीमा

अधिकतम 30 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 28 फरवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी.

चयन प्रक्रिया

कंप्यूटर आधारित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन/ग्रुप टास्क और साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

परीक्षा का प्रारूप

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा 135 अंक की होगी, जिसमें 135 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे.
  • परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होगा. गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे.
  • परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी.
  • लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन/ग्रुप टास्क और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
  • अंतिम मेधा सूची सीबीटी और ग्रुप डिस्कशन/ग्रुप टास्क एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार होगी.

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपये. एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांगों के लिए शुल्क देय नहीं है.
  • शुल्क का भुगतान पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट (https//iocl.com) पर लॉगइन करें. होमपेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाएं. अब लेटेस्ट जॉब ओपनिंग्स पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर Recruitment of Assistant Quality Control Officers-2025 नाम से नोटिफिकेशन दिखाई देगा. डिटेल एडवर्टाइजमेंटलिंक पर क्लिक करें.
    नये पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा. इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.
    पिछले पेज पर वापस जाएं. अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें. नए पेज पर रिक्रूटमेंट पोर्टल खुल जाएगा. सबसे पहले टू रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सब्मिट करें.
  • ऊपर दिए लॉगइन पर क्लिक करें. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. इससे आवेदन पत्र खुल जाएगा. आवेदन पत्र को भर लें.
  • अगले चरण में पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सहित मांगे गए अन्य दस्तावेज स्कैन करें और अपलोड करें. अभ्यर्थी प्रिव्यू टैब पर क्लिक कर अपने आवेदन पत्र की जांच कर सकते हैं और संशोधन भी कर सकते हैं.
  • अब सब्मिट बटन पर क्लिक करें. इससे शुल्क भुगतान का विकल्प दिखाई देगा. शुल्क भुगतान करें.
    आवेदन फाइनल सब्मिट कर इसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.