JOB VACANCY NEWS: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) के छह पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. ये भर्तियां डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन में की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक के माध्यम से रजिस्टर करना होगा. उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए 24 जून 2024 निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगा.

असिस्टेंट प्रोफेसर (गेस्ट फैकल्टी) कुल पद:

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

● अर्थशास्त्र पद : 01

● अंग्रेजी पद : 01

● भूगोल पद : 01

● हिंदी पद : 01

● राजनीति विज्ञान पद : 01

● इतिहास पद : 01

योग्यता

● मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए. नेट/पीएचडी डिग्री हो.

मानदेय

● 50,000 रुपये प्रतिमाह देय होगा.

आयु सीमा

● संस्थान द्वारा निर्धारित की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

● साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.

आवेदन शुल्क

● किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं.

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (https://www.cuj.ac.in/) पर लॉगइन करें. होमपेज पर दिखाई दे रहे करियर्स के विकल्प पर क्लिक करें.

● यहां करियर्स नोटिस सेक्शन में The Central University of Jharkhand is looking for an Assistant Professor (Guest Faculty) in the Department of Education for 4 Year Integrated B.A.B.Ed. Programme नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिया गया है.

● इस पर क्लिक करके नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर लें. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व नोटिफिकेशन अच्छी तरह अवश्य पढ़ लें.

● आवेदन करने के लिए इस लिंक (https://forms.gle/NJkA5CdQVBUCYyRR6) पर जाएं. रिक्रूटमेंट पोर्टल खुल जाएगा. यहां आवेदित पद का नाम, अपना नाम, पता, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर सहित मांगी गई अन्य जानकारियां दर्ज करें और सब्मिट कर दें.

साक्षात्कार स्थल का पता

● एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड, चेरी मनातू, पीओ कामरे, पी एस कानके, जिला – रांची 835222, झारखंड

रिपोर्टिंग समय : सुबह 9:00 बजे से 9:45 तक.

साक्षात्कार : सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक.

ये दस्तावेज साथ ले जाएं

● बायोडाटा

● शैक्षणिक दस्तावेजों के मूल प्रमाण-पत्र एवं फोटोकॉपी.

● पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं अन्य अनिवार्य दस्तावेज.

अधिक जानकारी वेबसाइट पर

● ईमेल आईडी : [email protected]

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक