नई दिल्ली . शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने विज्ञापन जारी कर दिया है.
इसमें परास्नातक शिक्षक (पीजीटी) और सहायक अध्यापक (नर्सरी) के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सहायक अध्यापक के कुल 1455 और पीजीटी के कुल 297 पदों को भरा जाएगा.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने चयन प्रक्रिया के नियम, शैक्षिक योग्यता और आरक्षणवार पदों की संख्या का विवरण अपनी वेबसाइट www.dsssb.delhi. gov.in पर जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी नौ जनवरी से सात फरवरी के बीच बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.
पीजीटी में हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, अर्थशास्त्रत्त्, वाणिज्य, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और गृह विज्ञान विषय के पद खाली हैं. महिला, पुरुष और दिव्यांगों के लिए विषयवार पदों की संख्या निर्धारित की गई है. वहीं, सहायक अध्यापक नर्सरी पद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित स्कूलों के लिए हैं. उधर, युवा भी काफी समय से इन भर्तियों का इंतजार कर रहे थे. विज्ञापन जारी होने के बाद उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है.