वीरेंद्र कुमार / नालंदा । समाजसेवी रविरंजन कुमार ने रविवार को बिहार में सरकारी नौकरियों को लेकर बड़ा बयान देते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जिस सरकार को वोट देकर सत्ता में लाती है, उस सरकार की जिम्मेदारी है कि वह बिहार के युवाओं के भविष्य की रक्षा करे। इसके लिए राज्य में तुरंत प्रभाव से डोमिसाइल नीति लागू की जानी चाहिए, ताकि बिहार के युवाओं को ही यहां की सरकारी नौकरियों में 100% आरक्षण मिल सके।

उम्मीदवारों का चयन अधिक हुआ

रविरंजन ने हाल ही में हुई BPSC शिक्षक भर्ती का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि तीनों चरणों में बाहरी राज्यों के उम्मीदवारों का चयन अधिक हुआ है, जिससे बिहार के लाखों युवा खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह न केवल युवाओं के साथ अन्याय है, बल्कि राज्य के संसाधनों और अवसरों पर बाहरी दखल भी है।

भावना स्वागत योग्य

महिला आरक्षण नीति पर उन्होंने कहा कि इसकी मूल भावना स्वागत योग्य है, लेकिन यह लाभ केवल बिहार की महिलाओं तक ही सीमित क्यों नहीं है? उन्होंने तर्क दिया कि जिस तरह से महिला आरक्षण में भी बाहरी राज्यों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है, यह राज्य की बेटियों के साथ अन्याय है।

शहर की बदहाली पर भी चिंता जताई

रविरंजन कुमार ने बिहारशरीफ शहर की बदहाली पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिले की सड़कों की जर्जर हालत, जलजमाव और चारों ओर फैली गंदगी जिले की छवि को धूमिल कर रही है। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।