ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 17 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन स्पीड पोस्ट/ डाक के माध्यम से भेजना होगा. इच्छुक उम्मीदवार 11 अप्रैल 2024 तक तय पते पर जरूरी दस्तावेज संलग्न कर आवेदन भेज सकते हैं.

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद: 17

इन पदों पर होंगी नियुक्तियां

एनेस्थीसिया, डर्मेटोलॉजी, जनरल मेडिसिन, न्यूक्लियर मेडिसिन, पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक और ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन.

योग्यता (मेडिकल उम्मीदवारों के लिए)

एमबीबीएस की डिग्री हो. संबंधित सुपर स्पेशलिटी में पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा (एमडी/ एमएस/ एमसीएच/ डीएम) हो. टीचिंग और रिसर्च में तीन से चार वर्ष का कार्यानुभव हो.

योग्यता (नॉन-मेडिकल उम्मीदवारों के लिए)

टीचिंग और रिसर्च में छह वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.

वेतनमान : 1,01,500 रुपये.

आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 11 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी.

अधिकतम उम्र में एससी/ एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष, दिव्यांगों को 10 वर्ष, एससी/ एसटी वर्ग के दिव्यांगों को 15 वर्ष और ओबीसी वर्ग के दिव्यांगों को 13 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया : साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा.

आवेदन शुल्क :

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 3000 रुपये. एससी/ एसटी वर्ग/ महिला और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.

वेबसाइट : https://aiimsgorakhpur.edu.in