राजस्थान. पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान बहुत ही समृद्ध राज्य है और हर साल बड़ी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक यहां घूमने पहुंचते हैं. राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. लगभग चार साल के बाद जोधपुर-जयपुर हवाई सेवा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. इस सुविधा के शुरू होने से न सिर्फ भारतीय, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी सहूलियत होगी. कई बार जयपुर से जोधपुर के बीच का सफर तय करने में यात्रियों को 5 से 6 घंटे तक लग जाते थे. इस हवाई सेवा के शुरू होने के बाद से उनका समय बचेगा.
2018 से बंद थी ये सेवा
साल 2018 में जोधपुर से जयपुर के बीच हवाई सेवा बंद कर दी गई थी. इसके बाद कोरोना आ जाने के कारण यह सेवा दोबारा शुरू नहीं हो सकी थी. जिसके चलते लोगो को बड़ी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा था. और इस हवाई सेवा को शुरू करने के लिए लगातार मांग की जा रही थी. इसके बाद सरकार ने अब 2 फरवरी से यह सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है.इंडिगो एयरलाइंस 2 फरवरी से जोधपुर से जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने जा रही है.
ये है फ्लाइट शेड्यूल
जोधपुर-जयपुर के बीच शुरू होने जा रही फ्लाइट सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.फ्लाइट सुबह 9.55 बजे जोधपुर से रवाना होकर एक घंटे के बाद जयपुर पहुंच जाएगी.वापसी में यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 11.15 बजे रवाना होगी, जो दोपहर 12.15 बजे जाेधपुर पहुंच जाएगी. जयपुर और जोधपुर के बीच में शुरू होने जा रही फ्लाइट सेवा से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.