Jodhpur News: जोधपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और आम नागरिकों के साथ-साथ डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को जोधपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत का निधन हो गया।
जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। सुबह 5 बजे उन्हें एक निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी प्लेटलेट्स बेहद कम पाई गईं। प्रारंभिक आशंका है कि उनकी मौत डेंगू के कारण हुई, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ. गहलोत वसुंधरा अस्पताल में कार्यरत थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था।
5 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी
डॉ. गहलोत जोधपुर के प्रख्यात कार्डियक सर्जन थे, जिन्होंने 12 वर्षों में 5,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की। वे कार्डियोवस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी के विशेषज्ञ थे। उनकी विशेषज्ञता में मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, टोटल आर्टेरियल सीएबीजी, और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी शामिल थी।
जटिल सर्जरी में माहिर डॉक्टर
डॉ. राजीव गहलोत देश के उन चुनिंदा सर्जनों में से एक थे, जो वयस्क और बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी में निपुण थे। वे न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS) और जटिल संवहनी (वैस्कुलर) सर्जरी जैसे क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- कलेक्टर साहब आखिरकार आपने भाजपा को बुधनी में जीता ही दियाः पीसीसी चीफ जीतू बोले- गलती हुई हो तो माफ करना, जानिए क्या है मामला
- Fifa World Cup: इन 6 देशों में होगा 2030 का फीफा वर्ल्ड कप, 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को मिली
- महाराष्ट्र की सियासत में नया ट्विस्ट: चाचा शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे अजित, इस बात के लिए दी बधाई- Ajit Pawar Meets Sharad Pawar
- ये सुशासन नहीं ‘कुशासन सरकार’ है! UP पुलिस से मदद मांगकर युवती ने कर दिया गुनाह, बदले में मिली जेल, तो डबल इंजन सरकार में ऐसे मिलता है न्याय?
- भू-माफिया पर कसी नकेल, दूसरी तहसील के क्षेत्र में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराने पर देनी होगी बड़ी रकम…