Jodhpur News: जोधपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और आम नागरिकों के साथ-साथ डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को जोधपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत का निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। सुबह 5 बजे उन्हें एक निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी प्लेटलेट्स बेहद कम पाई गईं। प्रारंभिक आशंका है कि उनकी मौत डेंगू के कारण हुई, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ. गहलोत वसुंधरा अस्पताल में कार्यरत थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था।
5 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी
डॉ. गहलोत जोधपुर के प्रख्यात कार्डियक सर्जन थे, जिन्होंने 12 वर्षों में 5,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की। वे कार्डियोवस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी के विशेषज्ञ थे। उनकी विशेषज्ञता में मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, टोटल आर्टेरियल सीएबीजी, और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी शामिल थी।
जटिल सर्जरी में माहिर डॉक्टर
डॉ. राजीव गहलोत देश के उन चुनिंदा सर्जनों में से एक थे, जो वयस्क और बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी में निपुण थे। वे न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS) और जटिल संवहनी (वैस्कुलर) सर्जरी जैसे क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- काल निगल गया मासूम जिंदगीः एक दिन पहले 2 साल के बच्चे का मनाया जन्मदिन, जानिए फिर ऐसा क्या हुआ कि दूसरे दिन चली गई जान…
- तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा: बस ने 2 कारों को कुचलीं, 9 की मौत, बस का टायर फटने से हुआ हादसा
- MP में पारा 4 डिग्री से नीचे: पचमढ़ी सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की होगी गिरावट
- Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में बीजेपी नेता की हत्या, बदमाशों ने गोलियों से भूना, 2 आरोपी गिरफ्तार
- Delhi Morning News Brief: AAP का दावा- दिल्ली में बदलने वाला है CM चेहरा; दिल्ली प्रदूषण पर नितिन गडकरी ने जताई चिंता; विदेशी कोच को धमकी देने वाली BJP पार्षद के बदले सुर; दिल्ली के 13 प्रमुख रेलवे स्टेशनों की बदलेगी सूरत

