Jodhpur News: जोधपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और आम नागरिकों के साथ-साथ डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को जोधपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत का निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। सुबह 5 बजे उन्हें एक निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी प्लेटलेट्स बेहद कम पाई गईं। प्रारंभिक आशंका है कि उनकी मौत डेंगू के कारण हुई, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ. गहलोत वसुंधरा अस्पताल में कार्यरत थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था।
5 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी
डॉ. गहलोत जोधपुर के प्रख्यात कार्डियक सर्जन थे, जिन्होंने 12 वर्षों में 5,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की। वे कार्डियोवस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी के विशेषज्ञ थे। उनकी विशेषज्ञता में मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, टोटल आर्टेरियल सीएबीजी, और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी शामिल थी।
जटिल सर्जरी में माहिर डॉक्टर
डॉ. राजीव गहलोत देश के उन चुनिंदा सर्जनों में से एक थे, जो वयस्क और बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी में निपुण थे। वे न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS) और जटिल संवहनी (वैस्कुलर) सर्जरी जैसे क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- CG News : चने की सब्जी में गिरी छिपकली, परिवार के 4 लोगों की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती
- जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का बड़ा एक्शन, संयुक्त निदेशक निलंबित, अफसरों को कहा- दोबारा ऐसी गलती हुई तो…
- आज 5 अगस्त हैः कुछ बहुत बड़ा करने वाली है मोदी सरकार? अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को वापस बुलाया गया, आखिर क्या करने जा रही है?
- उड़ान भरने को बिहार तैयार! इस महीने पूर्णिया को मिल रहा है नया एयरपोर्ट, जल्द ही इन 6 जिलों में खुलेंगे नए हवाई अड्डे
- खिलाड़ियों का सम्मान समारोह: CM डॉ. मोहन यादव शिखर खेल अलंकरण समेत 38वें नेशनल गेम्स पदक विजेताओं को करेंगे सम्मानित, जानिए किन्हें मिलेगा कौन सा पुरस्कार