Jodhpur News: जोधपुर शहर में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और आम नागरिकों के साथ-साथ डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। मंगलवार, 3 दिसंबर को जोधपुर के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गहलोत का निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। सुबह 5 बजे उन्हें एक निजी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया, जहां उनकी प्लेटलेट्स बेहद कम पाई गईं। प्रारंभिक आशंका है कि उनकी मौत डेंगू के कारण हुई, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डॉ. गहलोत वसुंधरा अस्पताल में कार्यरत थे और वहीं उनका इलाज चल रहा था।
5 हजार से अधिक हार्ट सर्जरी
डॉ. गहलोत जोधपुर के प्रख्यात कार्डियक सर्जन थे, जिन्होंने 12 वर्षों में 5,000 से अधिक हार्ट सर्जरी की। वे कार्डियोवस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी के विशेषज्ञ थे। उनकी विशेषज्ञता में मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, टोटल आर्टेरियल सीएबीजी, और पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जरी शामिल थी।
जटिल सर्जरी में माहिर डॉक्टर
डॉ. राजीव गहलोत देश के उन चुनिंदा सर्जनों में से एक थे, जो वयस्क और बच्चों की जटिल हार्ट सर्जरी में निपुण थे। वे न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी (MICS) और जटिल संवहनी (वैस्कुलर) सर्जरी जैसे क्षेत्रों में भी विशेषज्ञ थे। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर है।
पढ़ें ये खबरें
- अमृतसर : इंडिगो की फ्लाइट नहीं भरी उड़ान ! 9 घंटे फंसे रहे यात्री, एयरपोर्ट में हंगामा
- सिंगरौली में पुलिस की बर्बरता वाली खबर निकली झूठी: जिला प्रशासन की जांच में सामने आया सच, शख्स ने एडिटेट Video वायरल कर लगाया था गंभीर आरोप
- 1 जनवरी 2026 से छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी कार्यालयों में अनिवार्य होगा आधार-आधारित बायोमेट्रिक अटेंडेंस, GAD ने जारी किया आदेश
- Bihar Assembly Winter Session: ‘उन सब की छाती पर चलेगा बुलडोजर’, जानें सदन में क्यों भड़के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
- अब पोल खुलनी तय है! धर्म परिवर्तन की साजिश रचने वाले 4 शातिर गिरफ्तार, बड़े नेटवर्क का हो सकता है खुलासा

