जोधपुर. शहर में जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 2018 में करीब 4-5 लाख रुपए की लागत की प्लास्टिक बॉटल रीसाइक्लिंग मशीन लगाई गई थी. लेकिन करीब आठ महीनों से ये मशीन केवल दिखावा साबित हो रही है.खराब हुई मशीन को सुधरवाने के लिए भी कोई प्रयास नजर नहीं आ रहे.

जोधपुर स्टेशन में यह पहली बॉटल रीसाइक्लिंग मशीन लगी थी. इससे प्लास्टिक की खाली बॉटल का निस्तारण करना था. मशीन एक दिन में करीब 5 से 6 किलो बॉटल्स का पाउडर बना देती थी. लोगों को ऑफर देकर जोड़ा गया.

रेलवे की ओर से मशीन का उपयोग करने के लिए लोगों को आकर्षक ऑफर देकर जोड़ा गया था. खाली प्लास्टिक बोटल डाल कर मोबाइल रिचार्ज कूपन व डिस्काउंट कूपन की सुविधा दी गई. मशीन खराब अब ना बॉटल्स का निस्तारण हो रहा है, ना ही यात्रियों को किसी ऑफर का लाभ मिल पा रहा है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें