
जोधपुर. विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाईओवर और अंडर पास का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे.
जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री उत्तर-पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाई ओवर/ अंडरपास सोमवार को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करने जा रहे हैं, जिसमें जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर व अंडरपास शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि मंडल के विभिन्न रेल खंडों के समपार फाटकों पर इन पूर्व निर्मित परियोजनाओं को चिन्हित किया गया है, जिनके निकट सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे समारोह आयोजित किए जाएंगे. इस दौरान स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल शिलान्यास : डीआरएम ने बताया कि सोमवार को ही प्रधानमंत्री जोधपुर मंडल के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास कार्य का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे . विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना को गति देते हुए प्रधानमंत्री पाली मारवाड़ को रेलवे स्टेशन की 261 करोड रुपए की लागत वाली बड़ी परियोजना की सौगात देंगे.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बेटी के साथ मार्केट गए पिता की हार्ट अटैक से मौत, जेब से पैसा निकालते ही बेसुध होकर गिरा, Video Viral
- Ansal Group के बैंक खाते हुए फ्रीज, NCTL ने कब्जे में लिया ऑफिस, LDA के बाद अब RERA भी कराएगा FIR
- RTE से निजी स्कूलों में भर्ती पर मनमानी, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, फर्जी एडमिशन पर भी किया जवाब-तलब
- MPPSC 2024 Mains and 2025 Pre Results: मेंस में 339 कैंडिडेट्स इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट, राज्य सेवा प्री एग्जाम में इतने उम्मीदवार हुए सफल
- CG CRIME : शादी का झांसा देकर आदिवासी युवती से दुष्कर्म, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा