दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उतरे पूर्व राष्ट्रपति जो बिडन ने मात्र 24 घंटे में 6.3 करोड़ डॉलर (43.5 करोड़) का चंदा इकट्ठा कर लिया।
साल 2020 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बिडन के नाम की घोषणा बुधवार को डेमोक्रेट प्रत्याशी के रूप में की गई। उन्होंने अपना प्रचार शुरू किया। बिडन ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि प्रचार के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने 50 राज्यों के 97 हजार लोगों से यह चंदा हासिल किया है।
यह राशि 2020 के किसी भी प्रत्याशियों द्वारा एक दिन में एकत्र की गई राशि से बहुत अधिक है। उनके अनुसार, 65 हजार ऐसे चंदादाता हैं जिनसे ईमेल के जरिए संपर्क नहीं हो सका था।
चुनाव के लिए अनुदान जुटाने को बिडन ने फिलाडेल्फिया में एक कार्यक्रम किया। जहां से उन्होंने 5 लाख डॉलर चंदा पाने की उम्मीद की थी, लेकिन इससे ज्यादा चंदा इकट्ठा हुआ।