ENG vs IND: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में उन्होंने जैसे ही 25 रन पूरे किए, उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 6000 रन का आंकड़ा छू लिया। यह रिकॉर्ड बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज WTC में इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था।

बता दें कि जो रूट अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप स्कोरर बन चुके हैं। उन्होंने WTC के 69 मैचों में अब तक 6000 रन बनाए हैं, जिसमें 20 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन है। इस लिस्ट में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने 55 मैचों में 4278 रन बनाए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रमखिलाड़ी का नामरन (WTC में)
1जो रूट (Joe Root)6000 रन
2स्टीव स्मिथ (Steve Smith)4278 रन
3मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)4225 रन
4बेन स्टोक्स (Ben Stokes)3616 रन
5ट्रेविस हेड (Travis Head)3300 रन

भारत के खिलाफ भी दिखा शानदार फॉर्म

भारत के खिलाफ चल रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में रूट का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। वह सीरीज में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। पांचवें टेस्ट में खबर लिखे जाने तक वह 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। एक बार वह सेट हो जाएं, तो उन्हें आउट करना विपक्षी टीम के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है।

2012 में नागपुर से की थी टेस्ट करियर की शुरुआत

जो रूट ने 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी। शुरुआती कुछ वर्षों में वह टीम में नियमित जगह नहीं बना पाए, लेकिन 2020 के बाद से उनका बल्ला लगातार बोल रहा है। बीते पांच सालों में रूट ने हर परिस्थिति में, हर देश में रन बनाए हैं और खुद को टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है।

अब तक उन्होंने कुल 158 टेस्ट मैचों में 13459 रन बनाए हैं, जिसमें 38 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। जो रूट फिलहाल इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम की मजबूत रीढ़ बन चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H