Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट लगातार शानदार फॉर्म में हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके रन बनाने की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे वह अब सचिन तेंदुलकर के ऐतिहासिक टेस्ट रन रिकॉर्ड के और भी करीब पहुंच गए हैं।

भारत के खिलाफ रूट का जलवा

भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में रूट ने 537 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। वे सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। जब रूट लय में होते हैं, तो उन्हें रोकना बेहद मुश्किल हो जाता है, यह बात एक बार फिर उन्होंने साबित कर दी है।

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13543 रन

जो रूट ने अब तक 158 टेस्ट मैच खेले हैं और 13543 रन बना चुके हैं, जिसमें 39 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट इतिहास में रूट अब दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं।

सिर्फ सचिन से पीछे

इस सूची में सबसे ऊपर हैं भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिनके नाम 200 मैचों में 15921 टेस्ट रन दर्ज हैं, जिसमें 51 शतक शामिल हैं। यानी जो रूट अब सचिन से सिर्फ 2378 रन पीछे हैं।

क्या रूट तोड़ पाएंगे सचिन का रिकॉर्ड?

रूट की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वह इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे, तो अगले दो से तीन वर्षों में वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। हालांकि, खुद रूट इस रिकॉर्ड को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं देते। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “यह ऐसा कुछ नहीं है जिस पर मैं फोकस करता हूं। अगर होना होगा तो खेलते-खेलते यह हो ही जाएगा।”

2012 में भारत के खिलाफ ही किया था डेब्यू

जो रूट ने साल 2012 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। शुरुआत में उनका प्रदर्शन औसत था, लेकिन 2020 के बाद से उनकी बल्लेबाजी में जबरदस्त निखार आया है। आज रूट दुनिया के सबसे भरोसेमंद और क्लासिक टेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं।

अब देखना यह होगा कि क्या जो रूट सचिन तेंदुलकर के महान रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं, लेकिन फिलहाल वह इस ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर मजबूती से बढ़ते नजर आ रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H