स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कमाल की पारी खेली जो रूट ने 197 गेंद में नाबाद 128 रन ठोक दिए हैं पारी में 14 चौके और 1 छक्के लगाए हैं। और जिस तरह से वो फॉर्म में चल रहे हैं और जिस लय से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर तो यही लगता है कि दूसरे दिन के खेल में भी जो रूट इंडियन गेंदबाजों के लिए बड़े सिरदर्द साबित हो सकते हैं।

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट की शानदार पारी के बाद इंग्लैंड की टीम पहले दिन के खेल में मजबूत पोजिशन पर रही, जैसा की उनके फॉर्म में रहने की बात सीरीज शुरू होने से पहले ही की जा रही थी, जो रूट ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही कमाल कर  दिखाया , और अपने इरादा भी साफ कर दिया है कि इस सीरीज में वो आगे बढकर अपनी टीम को लीड करेंगे।

जो रूट ने पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शानदार शतकीय पारी खेल दी जिसके बाद उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है, जो रूट का ये 100वां टेस्ट मैच था और अपने इस 100वें टेस्ट मैच में ही जो रूट ने कमाल का शतक लगाते हुए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो रूट के टेस्ट करियर का ये 20वां शतक है।

दरअसल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अपने टेस्ट करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा था। इसके अलावा 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं, जो रूट से पहले इंग्लैंड के कॉलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह कारनामा किया था।