स्पोर्ट्स डेस्क- एक ओर कोरोना वायरस का कहर हर जगह देखऩे को मिल रहा है, और अपने अपने तरीके से लोग इससे लड़ाई लड़ रहे हैं.

लेकिन इस कोरोना वायरस के कहर के बीच सोशल मीडिया में इन दिनों इंग्लैंड के क्रिकेटर ज्योफ्रा आर्चर की एक ट्वीट खूब वायरल हो रही है जिसे लोग कोरोना वायरस से जोड़कर देख रहे हैं.

 

इससे पहले भी ज्योफ्रा आर्चर के कुछ पुराने ट्वीट समय समय पर इसी तरह से वायरल हो रहे हैं,  ज्योफ्रा आर्चर ऐसे ट्वीट्स के लिए तब सुर्खियों में आए थे जब वर्ल्ड कप 2019 में उनके कुछ पुराने ट्वीट वायरल हुए थे जिसके बाद से उन्हें भविष्यवाणी के तौर पर देखा जाने लगा था.

 

और अब एक बार फिर से कोरोना वायरस के कहर के बीच ज्योफ्रा आर्चर की एक ट्वीट वायरल हो रही है जो सुर्खियों में आ गई है.

दरअसल 20 अगस्त 2014 को इंग्लैंड के क्रिकेटर ज्योफ्रा आर्चर ने एक ट्वीट किया था कि भागने के लिए कोई जगह नहीं रहेगी… एक दिन ऐसा भी आएगा.

और अब यही ट्वीट काफी वायरल भी हो रही है, इस पुराने ट्वीट को लोग भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस से जोड़कर देखकर इस ट्वीट को उनके फैंस तो रिएक्शन भी दे रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी के साथ धीरे धीरे पूरे विश्व में अपनी पैठ बना रहा है, भारत मेँ भी इस वायरस की दस्तक हो चुकी है जिसके बाद भारत काफी सतर्कता बरत रहा है, और तरह तरह के एहतियात बरत रहा है, और अपने देश की जनता को सावधान रहने के लिए कह रहा है.