रायपुर. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने 14 साल तक बीजेपी के सत्ता में आने की वजह अजीत जोगी को बताया. टीएस सिंहदेव ने भिलाई के एनएसयूआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिए भाषण का हवाला देते हुए ये बयान पोस्ट किया है. टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी को टैग करते हुए लिखा है कि बीजेपी 14 साल से सत्ता में बनी हुई है जिसकी वजह अजीत जोगी की बीजेपी सरकार से मिलीभगत की कार्यशैली है. दोनों ने मिलकर प्रदेश का नुकसान किया है, आपसी फायदे के लिए मिलीभगत करते हुए प्रदेश को धोखा दिया.

गौरतलब है कि भिलाई में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि 2008 और 2013 में हर तरीके से बीजेपी का समर्थन किया. इसलिए कांग्रेस हार गई.

 

टीएस ने कहा था कि इस साल होने वाले चुनाव में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच में है. जोगी की पार्टी प्रादेशिक पार्टी बनकर रहेगी, जैसा कि बाकी प्रदेशों में एक निर्दलीय पार्टी रहती है. सिंहदेव ने कहा कि हम सकारात्मक माहौल के साथ चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पहले से काफी मजबूत स्थिति में है. हर जिले में कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इस बार भाजपा का सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं होगा.