रायपुर। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने छत्तीसगढ़ के नेता अजीत जोगी की शिकायत पर चिदंबरम के खिलाफ केस लड़ने की घोषणा की है. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके कहा है ”जोगी से कहा जाए कि मुझे दस्तावेज़ भेजें. मैं चिंदबरम के खिलाफ केस फाइल करूंगा”. हांलाकि ये साफ नहीं हो पाया है कि सुब्रमण्यम स्वामी खुद ये केस लड़ेंगे या फिर अजीत जोगी की ओर से लड़ेगें.
दरअसल, अजीत जोगी ने कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके चिदंबरम पर आरोप लगाया था कि चिदंबरम ने अपने शेयर की चुनाव आयोग से छिपाई है. जोगी ने दस्तावेज़ों के ज़रिए उनके कुछ शेयर की जानकारी साझा की थी.
इसके बाद अजीत जोगी ने दिल्ली में चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि अपनी संपत्ति के ब्यौरे में चिदंबरम ने गलत जानकारियां दी है लिहाज़ा उन्हें राज्य सभा के अयोग्य घोषित किया जाए. इसके बाद अब उनके समर्थन में बीजेपी सांसद सामने आ गए. सुब्रमण्यम स्वामी ने इसे क्रिमिनल केस बताया है.