बिलासपुर. हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ अजीत जोगी की हाईकोर्ट में दायर याचिका पर लगातार तीसरे दिन सुनवाई हुई. गुरुवार को तीन दिन बाद संतकुमार नेताम के वकील आलोक बख्शी और सुदीप श्रीवास्तव ने अपनी बहस पूरी कर ली है. इस मामले में शुक्रवार से राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से रक्षा अवस्थी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्रनाथ अवस्थी अपनी बहस शुरु करेंगे.
इस मामले में लगातार सुनवाई चल रही है. इससे पहले अजीत जोगी की तरफ से उनके वकील और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महाधिवक्ता जेके गिल्डा अपनी बहस पूरी कर चुके हैं. एसटी आयोग की बहस पूरी होने के बाद फैसला आएगा.
गौरतलब है कि जाति के मामलों की जांच के लिए गठित राज्य की उच्च स्तरीय छानबीन समिति ने अपने फैसले में अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना था. इस फैसले को अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जोगी ने कमेटी के गठन पर सवाल उठाए हैं.