रायपुर. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस को एक के बाद एक बड़ा झटका लगता जा रहा है, जिससे पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. जनता कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री के पद पर पदस्थ परमानंद जांगडे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीपा दे दिया है. यह इस्तीफा पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी के नाम पत्र लिखकर दिया है.
परमानंद जांगडे ने जोगी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा से दूर हट रही है. जिससे भाजपा मजबूत हो रही है इससे जनता कांग्रेस को कुछ लाभ नहीं मिल रहा है. जिस वजह से वो अपने कार्यकर्ताओं से साथ पार्टी से इस्तीफा दे रहे है.
परमानंद जांगडे के साथ पुरुसोत्तम धीवर, राजा महेश्वरी, राजेन्द्र मधुकर, संजय टंडन, राजू बंजारे, टीकम रात्रे, चीनी राम निषाद, भोजराम निषाद, नरसिंग निषाद ,रूपेन्द्र धीवर, अजय टंडन, अनिल कोसरिया, कमलेश मनहरे, दिलीप धीवर सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.