रामेश्वर मरकाम,धमतरी. भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने आज जोगी कांग्रेस और बसपा के गठबंधन पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गठबंधन सफल नहीं होगा. दोनों पार्टी के गठबंधन से छत्तीसगढ़ के लोगों पर कोई असर नहीं होगा. अनिल जैन ने कहा कि पार्टी प्रदेश में 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है. इस बार भाजपा प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाएगी.
गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यही वजह है कि बड़े नेता पार्टी के कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच जाकर नब्ज टटोल रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए मूलमंत्र दे रहे हैं.
प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन भी गुरुवार को कांकेर प्रवास के दौरान धमतरी पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिंहावा चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया. साथ ही चुनावी तैयारी का जायजा लिया. इसके बाद जिले के मीडिया कर्मियों से बातचीत की. उन्होंने मीडिया से कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ में 51 फीसदी वोट हासिल करने का लक्ष्य रखा है. छत्तीसगढ़ में गठबंधन को लेकर सवाल पूछने पर अनिल जैन ने कहा कि जोगी कांग्रेस और बसपा का गठबंधन छत्तीसगढ़ में बेअसर रहेगा. इसके साथ ही अनिल जैन ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में चौथी बार भाजपा की ही सरकार बनेगी.