कोरबा। कोरबा जिले चीतापाली ग्राम के एक दंपति ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के जांच के लिए जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने 5 सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है. जांच दल अपना रिपोर्ट 3 दिवस के अंदर पार्टी को सौपेंगे.
जांच कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक राजेंद्र राय, सदस्य प्रदेश अध्यक्ष के विधानमंडल समन्वयक ज्ञानेन्द्र उपाध्याय, कोर कमेटी सदस्य गीता नेताम, कोरबा जिलाध्यक्ष दीपनारायन सोनी, बूंद कुँवर मास्को शामिल है.
बता दें कि गुरुवार सुबह चितापाली जंगल में दंपत्ति कर्ज से परेशान पत्नी छोटे मुन्नी और पति मोहन सोनी ने जहर खा लिया था. जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. दोनों कांशी नगर में किराए के मकान में रहते थे.